दुकान में अनाधिकृत प्रवेश कर तोड़फोड़ करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर/ भुपालपुरा(कासं)- रेखा जैन पत्नी अनिल निवासी लोहार कॉालेनी, गली नम्बर 02, आयड़ जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26.05.22 को वह दुकान पर बैठी थी। तभी अकरम हुसैन पुत्र मुबारिक हुसैन दुकान पर आया व फ्री में सिगरेट मांगने लगा, मना किया तो मेरी दुकान में घुसकर दुकान के काउण्टर पर रखे चॉकलेट आदि के डिब्बों व बरनियों को तोडकर नुकसान पंहुचाया।
जिसपर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार के निर्देशानुसार अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर व जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में भवानी सिंह थानाधिकारी भूपालपुरा मय टीम द्वारा थाना भुपालपुरा के प्रकरण संख्या 218/22 में अभियुक्त अकरम हुसैन पुत्र मुबारिक हुसैन निवासी फोज मोहल्ला, नाथद्वारा जिला राजसमन्द हाल तैयब हुसैन का मकान, सबरी कॉलोनी, गली न. 3, आयड़, भुपालपुरा जिला उदयपुर को आज दिनांक 27.05.22 को गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Add Comment