निरोधात्मक कार्यवाही के दौरान पुलिस वाहन व एडीएम सीटी कार्यालय के ऑफीस टेबल के कांच तोडने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर/भुपालपुरा(कासं)- बालुराम सहायक उप निरीक्षक थाना धानमण्डी ने रिपोर्ट पेश की कि वह दिनांक 27.04.22 को गैर सायल रवि सालवी पुत्र चुन्नीलाल निवासी छातरी वाला चौक, धानमण्डी जिला उदयपुर को धारा 107-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर एडीएम कार्यालय में पेश करने हेतु मय जाब्ता के कलेक्ट्रेट आये। यहां पर गैर सायल ने आक्रोशित हो थाना धानमण्डी के सरकारी जीप के कांच फोड़ दिये व अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में लगी टेबल पर रखे कांच को भी फोड़ दिया व कार्यालय में पड़े दस्तावेज फाड़कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर सरकारी सम्पति को नुकसान पंहुचाया है। जिसपर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार के निर्देशानुसार अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर व जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में भवानी सिंह थानाधिकारी भूपालपुरा मय टीम द्वारा थाने के प्रकरण संख्या 157/22 में अभियुक्त रवि सालवी पुत्र चुन्नीलाल सालवी निवासी छातरी वाला चौक, धानमण्डी जिला उदयपुर को आज दिनांक 27.05.2022 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Add Comment