अवैध लोडेड देशी पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर/सूरजपोल(कासं)– जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अशोक कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर व जरनैल सिंह वृताधिताकारी वृत नगर पूर्व के सूपरविजन में लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल मय टीम द्वारा दिनांक 25.02.2022 को मुखबीर तन्त्र के सहयोग से अभियुक्त शराफत खान उर्फ चुहिया पिता दिलावर खान निवासी मस्जिद वाली गली, दीवानशाह कोलोनी, सूरजपोल, उदयपुर को अवैध देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस के साथ पटेल सर्कल से गिरफ्तार किया , मुलजिम के विरूद्व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त देशी पिस्टल व कारतूस को अपने साथी सवीना निवासी सादाब के साथ 25000 रूपये में निम्बाहेडा की तरफ से खरीद कर लाना स्वीकार किया व उक्त अवैध देशी पिस्टल को उदयपुर शहर मे दहशत फैलान हेतु लाना बताया है। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में शहर के विभिन्न थानो में जुआ, मारपीट, हत्या का प्रयास एवं लूटपाट के करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Add Comment