“लूट के 02 अभियुक्त 24 घण्टे में गिरफ्तार”
थाना हाथीपोलः- दिनाकं 18.01.2022 को भेरूलाल पिता लख्या जी निवासी बारखेडा, बछार, नाई, उदयपुर ने रिपोर्ट दी कि मैं कमठाने का काम करता हूं व अगस्त 2021 से झरिया मार्ग पर कन्ट्रक्शन का काम कर रहा हूं दिनांक 17.01.2022 को 5.30 पर मै तीसरी मंजिल पर अन्य साथी मजदुरो के साथ काम कर रहा था, तभी अचानक एक व्यक्ति तीसरी मंजिल पर आया व और मुझे धमकाते हुए पैसे मांगे व मेरी जेब में पडे पर्स को छीनकर मेरा आधार कार्ड व 2500 रूपयों को लेकर भाग गया। कानूनी कार्यवाही करावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/2022 धारा 392 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा घटना का पर्दाफाश कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व जितेन्द्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में गोपाल चंदेल थानाधिकारी हाथीपोल द्वारा गठित टीम ने फरहान उर्फ बबलु निवासी कोमी एकता नगर मल्लातलाई अम्बामाता को डिटेन कर पुछताछ की। जिसमे अभियुक्त ने अपने एक अन्य साथी करण निवासी टीचर्स कोलोनी, अम्बामाता के भी शरीक होने की जानकारी दी। जिस पर अभियुक्त करण पिता राकेश निवासी टीचर्स कॉलोनी, अम्बामाता, उदयपुर को रानी रोड से डिटेन कर थाने पर लाकर पुछताछ की। जिसमें प्रकरण की घटना करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। अभियुक्त फरहान उर्फ बबलु के पुर्व में लुट व आर्म्स एक्ट के 07 प्रकरण शहर के थानो में दर्ज है।
टीमः- हिम्मत सिहं सहायक उप निरिक्षक, लोकेश कानि.2436, हेमेन्द्र कानि.1979
Add Comment