“थाना गोवर्धन विलास के प्रकरण में अमेरिका के लोगों के साथ ऑन लाईन ठगी करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार”
थाना नाईः- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व डुगरसिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में सबीर खान थानाधिकारी नाई द्वारा गठित टीम को पुलिस थाना गोवर्धनविलाश के प्रकरण संख्या 357/2021 धारा 384,419, 420, 120बी भादस एवं 66 डी आईटी एक्ट में अमेरिका के लोगो के साथ ऑन लाईन ठगी करने वाला मुख्य अभियुक्त व एफआईआर में नामजद अभियुक्त जीवन वानखेडे की तलाश में मुम्बई रवाना किया गया, टीम के अथक प्रयास से प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्त जीवन वानखेडे पिता निरूत्ती वानखेडे निवासी गांव कलम दर्रे लालुका देवला, नासिक, हाल आकश गंगा, विजयनगरी, कासारवडवली, ठाणे को सकूनत से डिटेन कर दिनांक 18.01.2022 को जरिये फर्द गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अभियुक्त का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीमः- भरतसिंह हैड कानि.111, जगदीष कुमार कानि.2196, हितेष कुमार कानि.998 व साईबर सेल से लोकेष रायकवाल कानि.2252
Add Comment