“महिला का अपहरण कर बंधक बना मारपीट करने के वीडियो वायरल होने पर पुलिस थाना गोगुन्दा द्वारा अविलम्ब प्रकरण दर्ज कर मात्र 15 घण्टे में 03 गिरफ्तार”
थाना गोगुन्दाः- दिनांक 18.01.2022 को महिला को बंधक बना बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने पर तुरन्त जानकारी की गई। जिस पर परिवादी प्रार्थी तुलसीराम पिता देवा जी निवासी मारुवास, गोगुन्दा ने रिपोर्ट दी कि आज से करीब 1 माह पूर्व मैने पुष्पा पत्नी तुलसीराम निवासी माचडा, तहसील केलवाडा के साथ नाता विवाह किया था, जिसकी इत्तला उसके पति ने ओडा चौकी में दी थी। जिस पर पुष्पा ने अपने बयान देकर मेरे साथ रहने की बात कही व हम दोनो पति-पत्नी हमारे गांव मारुवास में रह रहे थे कि दिनांक 11.01.2022 की रात्रि में करीब 10 बजे एक पिकअप में करीब 15 व्यक्ति भरकर आयें, जिसमें पुष्पा का पति तुलसीराम निवासी माचडा, वजेराम पिता तुलसीराम निवासी माचडा व पुनाराम पिता उदा निवासी फतेहपुर जो कि हमारे समाज का पंच है व अन्य को मैं नहीं पहचानता हूँ। ये लोग मेरे घर पर मारुवास आयें व आते ही मेरे मकान के दरवाजे तोड मकान के अन्दर घुसकर पूरा मकान तोड़ दिया। मेरे व मेरी पत्नी पुष्पा के साथ मारपीट की और जबरदस्ती हम दोनों के हाथ-पांव बांधकर पिकअप में डाल दिया। मेरी एक मोटरसाईकिल एस एफ डिलेक्स जिसे मैने 77,000 रुपये में आज से करीब 3 माह पूर्व खरीदी थी। उस मोटरसाईकिल को भी पिकअप में डाल दिया। हम दोनो को व मोटरसाईकिल को माचडा तुलसीराम के घर पर ले गये। जहां पर हमें रस्सी से बांध दिया व पुनाराम, तुलसीराम, वजेराम व पुष्पा की मॉ व अन्य लोगो ने मिलकर हमें बुरी तरह से लठ से मारा। हम दोनो को बांधकर सर्दी में घर के बाहर डाल दिया व लठ से मारपीट करते रहे। पुनाराम मारपीट भी कर रहा था व सबको उकसा रहा था कि इन दोनो को नंगा करो व इनके लठ मारों, जिससे सभी व्यक्ति हमारे साथ मारपीट कर रहे थे व वहां पर किसी व्यक्ति ने हमारे साथ हो रही मारपीट का वीडियो भी बनाया है, जो वायरल कर दिया। इन सभी ने मेरे घर पर आकर तोड फोड की, जिससे मुझे करीब 50,000/- अक्षरे पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ व मारपीट की और मेरी नई मोटरसाईकिल लुटकर ले गये, मुझे व मेरी पत्नी पुष्पा को अपहरण कर जबरदस्ती पिकअप में डालकर ले गये और बेरहमी से मारपीट की। जिसके वीडियो, फोटो मैं इस प्रार्थना पत्र के साथ पेश कर रहा हूँ व दिनांक 112.01.2022 को मुझे इन सभी ने वहां से छोडा व कहा कि 40,000/- अक्षरे चालीस हजार रुपये लेकर आना व मोटरसाईकिल लेकर जाना व कोई कार्यवाही की तो तुझे समाज से बाहर कर देगे व पुष्पा के साथ मारपीट कर तेरे उपर दुष्कर्म का केस लगायेंगे। जिससे में काफी परेशान था व डर के मारे इतने दिन इतला नही दी। वगैरा पर त्वरित प्रकरण संख्या 29/2022 धारा 323,342, 365,147, 149 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।घटना की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा प्रकरण में अभियुक्तों की तुरन्त गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व डुगरसिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी गोगुन्दा मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में मारपीट करने वाले अभियुक्तगण 1. तुलसीराम पिता स्वरूप जी निवासी माचडा, केलवाडा, राजसमन्द, 2. गोपी लाल पिता भवंर निवासी मचिन्द, खमनौर, राजसमन्द, 3. गुलाबी बाई पत्नी गोपी लाल जी निवासी मचिन्दा, खमनोर, राजसमन्द को डिटेन कर मामले हाजा में गिरफतार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीमःहेमराज स.उ.नि., रणजीत सिंह स.उ.नि., भरत सिंह हैड कानि., सुनील कानि., व परमार सैनी कानि.।
Add Comment