“06 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार”
थाना खेरवाडाः- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुकेश कुमार सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व विक्रम सिह वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में श्याम सिह थानाधिकारी खेरवाडा मय टीम ने दिनांक 17.01.2022 को वागपुर तिराहे पर नाकाबन्दी के दौरान अभियुक्त धीरा पिता होमा बोडात निवासी लराठी पिपलदरा, खेरवाडा के पास से मिले प्लास्टिक के कट्टे से 6 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 06/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। इमरोजा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
टीमः- मुकेश कुमार हैडकानि.1344, नरेश कानि.1228, रमेश कानि.2226, रणधीर सिह कानि.1906 व भरत कानि.175
Add Comment