“दलित समाज की बिन्दौली में व्यवधान पैदा करने वाले 06 अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार”
थाना मावलीः- दिनांक 27.11.2021 को समय 9.30 पीएम पर चन्द्रशेखर थानाधिकारी को जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि सालेरा खुर्द गांव में कुछ असामाजिक तत्व मेघवाल समाज की विवाह की विन्दोली को रोकने का प्रयास कर रहे है। सूचना पर थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानियां घटनास्थल पर पहुंचे एवं उच्चाधिकारीयों को हालात निवेदन किये। जिस पर मनोज कुमार जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, मुकेष सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, हनुवन्तसिंह भाटी वृताधिकारी वृत मावली व बुद्धराम टांक वृताधिकारी वृत वल्लभनगर व थानाधिकारी थाना फतहनगर, घासा, डबोक मय जाप्ता के मौके पर पहुंच बिन्दौली को सुरक्षित निकलवाया गया।
दूल्हे के पिता रतनलाल ने मौके पर रिपोर्ट दी कि मेरे लडके नरेन्द्र कुमार की कल दिनांक 28.11.21 को शादी है, जिसकी बारात गावं ओडन थाना नाथद्वारा जायेगी आज दिनांक 27.11.21 को मेरे लडके को घोडी पर बिठाकर हम उसकी बिन्दौली निकाल कर साथ साथ चल रहे थे जैसे ही चारभुजा जी के मंदिर के पीछे पहुंचे तो 01. दिनेश पिता भैरुलाल जाट, 02. भैरुलाल पिता माधव लाल जाट, 03. बाबु लाल पिता अमर चन्द जाट, 04. सुरेश पिता माधव लाल जाट, 05. बाबुलाल पिता डालु जाट, 06. नरेश जाट पिता बाबु लाल जाट़ ( काका ), 07. विनोद जाट पिता भैरुलाल जाट, 08. भैरुलाल पिता हिरालाल जाट, 09. देवी लाल पिता हेमा जी जाट इन लोगो ने मेरे पुत्र नरेन्द्र कुमार की बंदौली को रूकवाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस को इत्तला दी पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच बंदौली को सुरक्षित निकलवाया। मुल्जिमानों ने हमें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 178/21 धारा 143, 341, 323, 336, 149 भादसं. व 3(1)(R)(S)(Y)(ZA)(B)3(2)(ट।) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान हनुवन्तसिंह भाटी पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली द्वारा शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देषन व मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सुपरविजन में अलग अलग टीमों का गठन कर मुल्जिमानों के संभावित ठिकानों पर दबिसे दी गई एवं मुल्जिम 01. दिनेश पिता भैरुलाल जाट, 02. भैरुलाल पिता माधव लाल जाट, 03. सुरेश पिता माधव लाल जाट, 04. नरेश पिता बाबु लाल जाट, 05 विनोद पिता भैरुलाल जाट, 06. प्रेम पिता चतुर्भुज जाट सभी निवासीयान सालेरा खुर्द थाना मावली जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीमः- चन्द्रशेखर पु.नि. थानाधिकारी थाना मावली, उदयसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना फतहनगर, फेलीराम उ.नि. थानाधिकारी थाना घासा, देवेन्द्र कानिं.1220 सीओ ऑफीस मावली व थाना मावली से किषनलाल हैड कानिं.953, हरिओम कानिं.2088, मुकेष कानिं.1783, माधवसिंह कानिं. नं. 97, विरेन्द्रसिंह कानिं.1891, हरिनारायण कानिं.104, राकेष कानिं.450, रामफूल कानिं.2296, विकास कानिं.1230, जितेन्द्र कानिं. 1830 व उदयलाल कानिं.434
Add Comment