चोरी के मामले में 04 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना हिरणमगरीः-दिनांक 10.07.2022 को केदार प्रसाद पिता स्व. राम कुमार निवासी लालसोट जिला दौसा हाल म.न.149, नाकोडा नगर, सेक्टर 03, हिरणमगरी जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि श्रीजी विहार न्युविद्यानगर, राधाकृष्ण अपार्टमेंट के सामने किराये के मकान में मै पान मसाले की सेम्पलिंग, रिटेलिंग व डिस्पले का काम करता हु। दिनांक 09.07.2022 की शाम को मै मकान (गोदाम) को ताला लगाकर घर गया था। अगले दिन 10.07.2022 को सुबह 8.30 एएम पर आकर देखा तो मकान के ताले टुटे मिले व मकान के अन्दर से करीब 02 लाख रूपये के पान मसाला चोर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 364/22 धारा 457, 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधानप्रारंभकिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर, व शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में 01.वक्ताराम पिता लोगर निवासी टुस डांगीयान, डबोक जिला उदयपुर, 02.शंकरलाल पिता कमलाजी निवासी घणोली, डबोक जिला उदयपुर, 03.रामलाल उर्फ पुष्कर पिता परथा निवासी टुस डांगीयान, डबोक जिला उदयपुर व04.रामलाल उर्फ फतहलाल पिता मोतीलालजी निवासी टुस डांगीयान, रावली मंगरी, डबोक जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण का माल मशरूका विमल पान मसाला बरामद किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Add Comment