सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने पर 22 YouTube चैनलों को ब्लॉक किया
उदयपुर,5 अप्रैल (वि.) I & B मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 22 YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है जिसमे आईटी नियम 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय YouTube समाचार चैनलो को ब्लॉक किया गया।
साथी ही 4 पाकिस्तान स्थित YouTube समाचार चैनल अवरुद्ध किये गये है । कुछ YouTube चैनलों ने दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के (logo) का और झूठे थंबनेल का इस्तेमाल किया जिससे आम जन में भ्रान्ति फेली और सामाजिक सोहार्द खराब भी हुआ ।इसके साथ ही 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है
Add Comment