वैभव गहलोत पर लगे धोखाधड़ी के केस पर पुलिस ने दर्ज किए बयान
उदयपुर:अब f.i.r. से वैभव का नाम हटाने के प्रयास धोखाधड़ी के मामले में वैभव गहलोत का नाम आने के बाद विपक्ष के निशाने पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए राहत के संकेत हैं शिकायतकर्ता सुशील पाटिल और वैभव का नाम f.i.r. से हटाना चाहते हैं पुलिस को दिए बयान में पाटिल ने बताया कि गुजरात कांग्रेस के नेता सचिन वालेरा ने सीएम के बेटे वैभव का नाम लिखा था गलतफहमी के चलते मैंने शिकायत में वैभव का नाम भी लिख दिया।
कोर्ट के आदेश पर हुआ था यह मामला दर्ज सुशील पाटिल ने पहले पुलिस से शिकायत की थी पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिला अदालत के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई।
Add Comment