जिलेभर में प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में बंटी राहत
कालीघाटी शिविर में विधायक परमार ने बांटा राजकीय योजनाओं का लाभ
उदयपुर, 20अप्रेल(का.स.)। राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत कालीघाटी में खेरवाड़ा विधायक डॉ.दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ।विधायक परमार ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से संबंधित 6 आवासीय पट्टे, आवास स्वीकृत पत्र, 42 पेंशन पीपीओ पत्र, 3 जॉब कार्ड वितरण किए। इसी प्रकार से राजस्व विभाग द्वारा 68 शुद्धिकरण पत्र, 3 आबादी विस्तार, दो राजकीय आवंटन, 28 नामांतरण, 118 निकले पत्र, दो किसानों को स्प्रे मशीनें वितरण की गई। शिविर में विधायक ने जनता से रूबरू होकर समस्याएं भी सुनी तथा मौके पर ही समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी सेमारी सुभाष चन्द्र ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल परमार थे। शिविर में विकास अधिकारी भगवतसिंह चारण, तहसीलदार पीरूमल जीनगर, स्थानीय सरपंच राधा देवी परमार, समाजसेवी गणेश मीणा, वासुदेव परमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सेमारी सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त विकास अधिकारी रिपुशुदनसिंह, सरपंच कानपुर शंकरलाल मीणा, रामलाल सहित 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलक्टर ने किया गुडली शिविर का निरीक्षण:
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मावली पंचायत समिति के गुडली में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने निरीक्षण किया। कलक्टर ने शिविर में लगाए गए विभागों के स्टाल्स पर पहुंच कर यहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने शिविर प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि शिविर में आने वाला कोई भी ग्रामीण निराश न लौटे। कलक्टर ने यहां पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने तथा दस्तावेजों को हाथों-हाथ तैयार कर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राठौड़ ने कलक्टर को विभागीय गतिविधियांे के बारे में अवगत कराया।
कोटड़ा पंचायत समिति की गुरा पंचायत में हुआ शिविर:
जिले की दूरस्थ कोटड़ा पंचायत समिति की गुरा पंचायत में प्र्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी धनपतसिंह राव ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि विधायक बाबूलाल खराड़ी मौजूद थे वहीं प्रधान सुगना देवी व जिला परिषद सदस्य रणजीत कुमार पारगी बतौर अतिथि मंचासीन थे। इस मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के 30 जन्म प्रमाण पत्र, 6 मृत्यु प्रमाण पत्र, 1 विवाह पंजीयन, 22 मनरेगा जॉब कार्ड, 48 जॉब कार्ड अपडेशन व आधार सीडिंग, 99 स्वीकृत आवास की बकाया दोनों किश्तों का वितरण तथा आबादीभूमि के 13 पट्टे वितरित किए गए। इस मौके पर शिविर प्रभारी एवं डीएसओ गीतेश मालवीय, तहसीलदार मगलाराम सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Add Comment